Deepakshi Media Farrukhbad
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियो ने 51 पौधे लगाये। रेलवे स्टेशन भूमि पर अलग अलग किस्म के पौध लगाये गये। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने सभी से प्रकर्ति व पर्यावरण को बनाये रखने के लिये अधिकाधिक पौधरोपण करने की अपील की। वही पर हेलपेज फाउंडेशन के अतुल मिश्रा ने कहा कि सभी को एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये जिससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा पेड हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला व मीडिया प्रभारी उत्कर्ष चतुर्वेदी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। उन्होने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो व्रक्षारोपण बहुत ही जरुरी है।है। पेड धरती के श्रंगार होते है वे हमें फल फूल व जीने के लिये आक्सीजन देते है। इस अवसर पर नारायण दत्त द्विवेदी, अतुल मिश्रा, अरविंद पांडेय, आलोक शुक्ला,उत्कर्ष चतुर्वेदी,पंकज शुक्ला,दीपू अवस्थी,राम चतुर्वेदी,अम्बुज शुक्ला,दीपक तिवारी,अमित शुक्ला,भरत चतुर्वेदी, शिवजी आदि लोग उपस्थित रहे।
Alok Sukla Deepakshi Media