शमशाबाद: नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता के प्रति शपथ गोष्टी नारा लेखन चित्रकला डोर टू डोर कैंपेन सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान के तहत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

 Deepakshi Media Farrukhbad 

शमशाबाद: नेहरू युवा केंद्र संगठन खेल  मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वच्छता के प्रति शपथ गोष्टी  नारा लेखन चित्रकला डोर टू डोर कैंपेन सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान के तहत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके तहत आज ग्राम पंचायत सादिकपुर में चित्रकला स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया और ग्राम वासियों को बताया गया कि भारत के हर प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने देश को अपने प्रदेश को अपने क्षेत्र को अपने गांव को स्वच्छ  रखें और नेहरू युवा केंद्र संगठन शमशाबाद के ब्लॉक  वॉलिंटियर त्रिलोकीनाथ ने ग्रामीणों से कहा कि आप अपने गांव को स्वच्छ रखने में हम सभी युवाओं का सहयोग करें एवं इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को और युवतियों को आगे लाने का जो प्रयास है नेहरू युवा केंद्र उसके लिए दृढ़ संकल्पित है! ग्राम पंचायत अमिलैया आशानंद में स्वयंसेविका पोरशिया गंगवार ने भी कार्यक्रम संपन्न  कराए  मुख्य रूप से पूर्व वॉलिंटियर कुलदीप सिंह अर्पित गंगवार रोशनी शिवानी पूजा आदि उपस्थित रहे

Tirloki Nath Deepakshi Media 


Popular posts
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया
।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती
_आर्य समाज ने मनाया स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव
मोंटी म्यूजिकल अकैडमी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ पर गिरी गाज