कोरोना वैश्विक महामारी के बीचो बीच भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड 19 बूथ अभियान के तहत आज ब्लॉक शमशाबाद नेहरू युवा केंद्र ब्लाक वॉलिंटियर त्रिलोकीनाथ ने ग्रामीणों के बीच जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने का पुरजोर प्रयास

 Deepakshi Media Farrukhbad 

शमसाबाद : कोरोना वैश्विक महामारी के बीचो बीच भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड 19 बूथ अभियान के तहत आज  ब्लॉक   शमशाबाद की  ग्राम पंचायत सादिकपुर , शुक्रुल्लाहपुर बगऊ ,नगला कलार ,लोहापानी नगला समाधान, मिल्क सुल्तान आदि ग्रामों में   टीकाकरण अभियान चलाया गया ग्राम पंचायत सादिकपुर में नेहरू युवा केंद्र ब्लाक  वॉलिंटियर त्रिलोकीनाथ ने  ग्रामीणों के बीच जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने का पुरजोर प्रयास किया और लोगों को उसके फायदे बताएं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम प्रधान संजय पाल लेखपाल तरुण दीक्षित आंगनबाड़ी उषा कांति आशा पुष्पा देवी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुमन पांडे  रोहित कुमार और सुमन दीक्षित उपस्थित रहे

TirlokiNath Deepakshi Media 

Popular posts
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया
।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती
_आर्य समाज ने मनाया स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव
मोंटी म्यूजिकल अकैडमी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ पर गिरी गाज