Deepakshi Media Farrukhbad
शमसाबाद : कोरोना वैश्विक महामारी के बीचो बीच भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड 19 बूथ अभियान के तहत आज ब्लॉक शमशाबाद की ग्राम पंचायत सादिकपुर , शुक्रुल्लाहपुर बगऊ ,नगला कलार ,लोहापानी नगला समाधान, मिल्क सुल्तान आदि ग्रामों में टीकाकरण अभियान चलाया गया ग्राम पंचायत सादिकपुर में नेहरू युवा केंद्र ब्लाक वॉलिंटियर त्रिलोकीनाथ ने ग्रामीणों के बीच जाकर कोविड-19 का टीका लगवाने का पुरजोर प्रयास किया और लोगों को उसके फायदे बताएं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम प्रधान संजय पाल लेखपाल तरुण दीक्षित आंगनबाड़ी उषा कांति आशा पुष्पा देवी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुमन पांडे रोहित कुमार और सुमन दीक्षित उपस्थित रहे
TirlokiNath Deepakshi Media