एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ पर गिरी गाज

Deepakshi Media Farrukhbad 


एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई


काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ  


पर गिरी गाज कईयों को किया इधर से उधर और कईयों को किया लाइन हाजिर


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बीती रात 50 उप निरीक्षकों के किए तबादले और कई को किया लाइन हाजिर


6 थाना प्रभारी व 6 प्रभारी निरीक्षकों का भी किया तबादला


वही एक थाना अध्यक्ष को भी किया लाइन हाजिर


अचानक इतनी बड़ी संख्या में उप निरीक्षकों के तबादले और थाना अध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों के तबादले लाइन हाजिर होने से


पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अचानक देर रात की  बड़ी कार्रवाई


Popular posts
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया
।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती
मोंटी म्यूजिकल अकैडमी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
_आर्य समाज ने मनाया स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव