कोविड से सुरक्षित बनाने को रोडवेज कर्मियों का टीकाकरण मातृ शक्ति ने ठाना है, कोरोना को हराना है 18 वर्ष से अधिक उम्र के 3627 लोगों का किया गया टीकाकरण फर्रुखाबाद

 Deepakshi Media Farrukhbad 

कोविड से सुरक्षित बनाने को रोडवेज कर्मियों का टीकाकरण 


मातृ शक्ति ने ठाना है, कोरोना को हराना है 

18 वर्ष  से अधिक उम्र के  3627 लोगों का किया गया टीकाकरण 

फर्रुखाबाद, 

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी पड़ चुकी है |   संक्रमण  दोबारा न फैले इसके लिए हमें अभी और सतर्कता की जरुरत है | इसके लिए टीकाकरण ही एकमात्र अस्त्र है | यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा का |

डॉ वर्मा ने कहा - कोरोना संक्रमण पर हम तभी काबू पा सकते हैं जब ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो जाये | इसके लिए हम सभी को पोलियो कार्यक्रम की तरह ही जागरुक होना होगा, तब कहीं जाकर हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे |

इसी क्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में गुरुवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र  के3627 लोगों का  टीकाकरण किया गया।  इसमें 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग में 1639 लोगों का  और 45 वर्ष से ऊपर के 1988 लोगों का टीकाकरण किया गया |

 संक्रमण को काबू करने के लिए जगह - जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्त्ता और एएनएम के माध्यम से टीकाकरण का काम तेजी से कर रहा है| इसमें तेजी बरक़रार रहे, इसके लिए समाज के सभी वर्ग  को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी |

इसी क्रम में गुरुवार को रोडवेज वर्कशॉप फतेहगढ़, बैंक आफ़ इंडिया, सीडीओ आफिस और बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया |

रोडवेज वर्कशॉप फतेहगढ़ में टीका लगा रहीं एएनएम नीतू यादव का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर तभी नियंत्रण होगा जब सभी लोग  टीका लगवा लेंगे | लोगों के मन में अब  भी डर बैठा है, इस भय को मन से निकाल दें और टीकाकरण में अपना सहयोग दें |

नीतू का कहना है कि हम सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने यह मन में ठान लिया है कि इस संक्रमण पर  टीकाकरण के द्वारा विजय पाकर ही दम लेंगे |

रोडवेज वर्कशॉप फतेहगढ़ में टीका लगवाने आये 40 वर्षीय रोडवेज कर्मी रावेन्द्र कुमार का कहना है कि मेरा काम लोगों को एक स्थान से दूसरे  स्थान तक पहुँचाने का है | ऐसे में अगर हमें इस बीमारी ने घेर लिया तो मेरे साथ सफ़र करने बाले अन्य लोगों को भी यह हो सकता है| इसी को देखते हुए मैंने आज  टीका लगवा लिया है, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं हुई | 26 वर्षीय रोडवेज कर्मी दिनेश कुमार यादव का कहना है - मेरा काम लोगों के पास जाकर टिकट देने का है, अगर मेरे अन्दर कोरोना का वायरस हुआ तो सभी यात्रा करने बाले लोगों को हो जायेगा | मेरा मानना है कि हम सभी के साथ साथ सफ़र करने बाले लोगों को भी टीकाकरण जरुर कराना चाहिए |

Alok Sukla Deepakshi Media 

Popular posts
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया
।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती
_आर्य समाज ने मनाया स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव
मोंटी म्यूजिकल अकैडमी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ पर गिरी गाज