शमशाबाद फर्रुखाबाद 15 जून 2021 उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर की हत्या को लेकर शमशाबाद में पत्रकारों के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल बिरोध प्रदर्शन कर सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं न्याय के साथ साथ आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की

 Deepakshi Media Farrukhbad 

शमशाबाद फर्रुखाबाद 15 जून 2021                                 उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में  एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर की हत्या  को लेकर शमशाबाद में पत्रकारों के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल बिरोध प्रदर्शन कर  सरकार से पीड़ित परिवार को  सुरक्षा एवं न्याय के साथ साथ  आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की  पत्रकार की हत्या को लेकर  आक्रोशित  पत्रकारो ने कहा सच्चाई का आईना दिखाने बाले पत्रकारों की  हत्याये तो की जा सकती है लेकिन   सच्चाई को नही छुपाया जा सकता                 जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में एक  न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव   की माफियाओ द्वारा हत्या कर दी गयी    टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार होने के नाते उन्होंने कई माफियाओं के राज उजागर किए थे जिससे  अवैध कार्यों से जुड़े माफिया नाराज चल रहे थे इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका जताई थी न्यूज़ चैनल के पत्रकार की हत्या के बाद पत्रकारों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों  समाज सेबियो मैं आक्रोश  देखा गया  मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ न्याय दिलाने की मांग की सरकार से कर रहे  थे मंगलवार को शमशाबाद में वरिष्ठ पत्रकार महेश सिंह वर्मा  आयोजक पत्रकार अनिल अबस्थी के नेतृत्व में पत्रकारों ने शाम के वक्त कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया वही  कलम कारो के हाथो में पट्टिकाये  जिन  पर लिखें नाराजगी भरे शब्दों का इजहार करते हुए सरकार से  मृतक पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा  एबम  न्याय दिलाने  आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की मांग की गई       वरिष्ठ पत्रकार महेश सिंह वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए नगर के विभिन्न इलाकों से कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च श्री सिद्ध हनुमान मंदिर शमशाबाद से निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ  मंडी चौराहा   पीएनबी चौराहा  तथा  गंगा रोड से  गुजरते हुए थाना चौराहे पर  एकत्रित हुए यहां स्वतंत्रा सेनानी शिलालेख के पास कैंडल मार्च  के जरिए पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मृतक पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार करने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराने एबं पीड़ित  परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार महेश सिंह वर्मा ने कहा समाज के लोगों को अच्छे बुरे कारनामों से अवगत कराने वाले पत्रकारों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है उन्होंने कहा है पत्रकारों के साथ इस तरह   घ्रणित  घटनाओं को अंजाम देकर सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता माफियाओं के अच्छे बुरे कारनामों को पत्रकारों द्वारा समय-समय पर उठाया जाता रहा ओर उठाया  जाता रहेगा पट्टिकाओं पर पत्रकार सुलभ   श्रीवास्तव अमर रहे पीड़ित परिवार को न्याय  दो आदि नारे लिखे थे                               कैंडल मार्च के जरिए पत्रकारों द्वारा मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की  गयी भाकियू जिलासचिब  संजय गंगबार ने पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख जताते हुए कहा हत्या से  सच्चाई छिपाई नही जा सकती  हत्यारे कितनी भी पहुंच वाले हो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए                      कैंडल मार्च के जरिए विरोध प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों में विशाल शर्मा अशोक शर्मा  शैलेन्द्र शर्मा विश्व प्रकाश चतुर्वेदी बिबेक चतुर्वेदी नीलू यादब अनुज कुमार राशि सिद्दीकी नितेश सक्सेना अजय कुमार कश्यप निबेक मिश्रा खेतल यादव सूआ  लाल यादव भीम आर्मी सेना के अध्यक्ष  लालिया राज    किसान नेता संजय गंगवार महाकाल सेवा समिति के संयोजक अतुल राजपूत नरेश गंगवार सुगंध गंगवार संजीव गंगवार मनोज सक्सेना सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे सभी पत्रकारों ने योगी सरकार से पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं  सुरक्षा मुहैया कराने के साथ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की सामूहिक  मांग की

Mahesh Verma Deepakshi Media 

Popular posts
विकासखंड शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति एव हेल्पेज फाऊन्डेशन के तत्वाधान में शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार को व्रक्षारोपण का कार्यक्रम किया
।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्राह्मण समाज जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती
_आर्य समाज ने मनाया स्वामी दयानंद का जन्मोत्सव
मोंटी म्यूजिकल अकैडमी का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
एसपी अशोक कुमार मीणा ने देर रात की बड़ी कार्रवाई काफी महीनों से रसूख के चलते थाने और कोतवाली में डटे उप निरीक्षको और थाना प्रभारी व कोतवाली प्रभारिओ पर गिरी गाज